
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जन्माष्टमी के दौरान कस्बा लक्सर में महिलाओं से छेड़छाड़ व बुलेट पर पटाखे बजाकर अफरा-तफरी फैला रहे दो हुड़दंगियों को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। फरार होने के दौरान दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों पर ही जानलेवा हमला कर दिया और छूटकर भागने लगे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने मशक्कत कर एक आरोपी को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट के मुताबिक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के दृष्टिगत कांस्टेबल दीपक मंमगाई व जगत सिंह मुस्तैदी से कस्बा चेतक ड्यूटी में नियुक्त थे। कस्बा लक्सर में जन्माष्टमी त्यौहार के कारण रात्रि में काफी भीड भाड हो रखी थी व बडी संख्या में महिलाएं व बच्चे मंदिरो में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बुलेट मोटर साईकिल पर सवार दो युवक भीड-भाड वाली जगहो पर बुलेट से बम जैसी तेज आवाज में पटाखे बजाकर भय व दहशत का माहौल पैदा करने लगे। कॉन्स्टेबल दीपक और जगत ने बुलेट सवार दोनों युवकों को बालावाली तिराहे पर रोकना चाहा तो उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। दीपक मंमगाई ने काफी संघर्ष कर साहस का परिचय देते हुए एक युवक को मौके पर ही पकड लिया। उसने अपना नाम मोनू पुत्र विनेश निवासी- ग्राम केहडा लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार और फरार युवक का नाम विनीत पुत्र मनोज निवासी-ग्राम बालचन्दवाला थाना खानपुर लक्सर जिला हरिद्वार बताया। लक्सर कोतवाली यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-294,332,307,353,504,506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है, जबकि फरार विनीत की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।