2025 में नशा मुक्त हरिद्वार बनाने को युवाओं ने भरी हुंकार, एसएसपी ने शपथ दिलाकर भरा जोश..
पंच👊नामा
रुड़की: साल 2024 के आखिरी दिन हरिद्वार पुलिस ने “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली का आयोजन कर जनपदवासियों को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की इस शानदार पहल को जनता और पुलिसकर्मियों से भरपूर सराहना मिली। रैली ने नशामुक्त एवं जागरूक हरिद्वार बनाने के संकल्प को दोहराया।रुड़की के नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई इस रैली को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 100 से अधिक दोपहिया और लगभग 30 चारपहिया वाहनों पर पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। रैली ने रुड़की के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे नये पुल, पटियाला लस्सी चौक, रुड़की टॉकीज, मिलिट्री चौक, रामपुर चुंगी, बीएसएम तिराहा और गौशाला तिराहा का भ्रमण किया और पुनः नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
—————————————
नशामुक्ति और जागरूकता का संदेश…..रैली के दौरान पुलिस ने आमजन को मादक पदार्थों से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एसएसपी डोबाल ने इस अवसर पर निशुल्क हेलमेट और रिफ्लेक्टिंग बैल्ट वितरित कीं, साथ ही “नशामुक्त देवभूमि” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “हरिद्वार को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है। जनता की भागीदारी से ही हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।”
—————————————
पुलिस अधिकारियों की व्यापक भागीदारी….रैली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह और प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा सहित तमाम थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी शामिल हुए।
—————————————
नशे के खिलाफ जारी लड़ाई….एसएसपी डोबाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। रैली का उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना नहीं था, बल्कि जनता को यह अहसास कराना भी था कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में उनकी भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है।
—————————————
जनता ने की सराहना…..रैली के दौरान रुड़की के स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। लोगों ने रैली के संदेश को सकारात्मक रूप से लिया और नशामुक्त हरिद्वार के लिए पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की। साल के आखिरी दिन आयोजित यह रैली न केवल जागरूकता का माध्यम बनी, बल्कि हरिद्वार को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक भी बनी। एसएसपी डोबाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस इसी प्रतिबद्धता के साथ नए साल में भी जनता की सेवा में तत्पर रहेगी।