उत्तराखंडराजनीति

…तो बाबा रामदेव की फैक्ट्री पर ताला लगाएंगे शेर सिंह राणा…

उत्तराखंड मूल के 70 फीसद युवाओं को नौकरी ना देने का आरोप....

: राणा बोले,बाबा की फैक्ट्री का जहर झेलें हम और रोजगार बाहर वालों को

प्रवेज़ आलम:-रुड़की: राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने बाबा रामदेव की फैक्ट्री पर ताला जड़ने की चेतावनी दी है, राणा का आरोप है कि बाबा की फैक्ट्री में उत्तराखंड मूल के महज 20 फ़ीसदी युवाओं को ही नौकरी पर रखा गया है। जबकि नियमानुसार 70 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। तल्ख लहजे में शेर सिंह राणा ने कहा कि प्रदूषण फैला रही बाबा की फैक्ट्री का जहर झेलें हम और रोजगार बाहर वालों को मिले, यह कतई नहीं चलेगा। आपको बता दें कि दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्या के आरोपी शेर सिंह राणा इन दिनों राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ा चुके हैं। राणा ने अपनी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। पिछले दिनों राणा ने हरिद्वार में स्थानीय युवाओं को रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया था। जिस पर हाइवे जाम करने के आरोप में राणा और उनके समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली, कनखल थाना और पथरी थाने में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। सोमवार को रुड़की में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेंगी। जिसमें उनका मुद्दा बेरोजगारी रहेगा। उनकी मांग है कि 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए।  जो लोग बेरोजगार हैं उनमें पोस्ट ग्रेजुएट को 15 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार इंटरमीडिएट या उससे कम शिक्षित बेरोजगार को 5 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाए। शेर सिंह राणा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार जिले के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी लगवाएंगे। वरना बेरोजगारी भत्ता देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरिद्वार जिले की फैक्ट्रियों में केवल 17 से 18 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है। यही हाल बाबा रामदेव की फैक्ट्रियों का है और सबसे पहले वहीं तालाबंदी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!