
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार की सड़कों पर स्टंट करना मुरादाबाद के स्टंटबाजों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सात स्टंटबाज लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। शांतिभंग में उनका चालान कर दिया गया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि हाइवे पर रोडीबेलवाला में कुछ बाइक सवार युवक स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों ने अपने नाम कासिम, ललाबद्दीन, समी, अरबाज़, रियाज, नौशाद और वसी निवासीगण गांव पीपल, भोजपुर मुरादाबाद बताए। शांतिभंग की धाराओं में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। मिशन मर्यादा के तहत यह कार्रवाई की गई है।