
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में एक मस्जिद के इमाम से पड़ोस में रहने वाले बाप-बेटे ने मारपीट कर दी। इमाम से गुस्ताखी की खबर पर बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और गिरफ्तारी की मांग की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली के नजदीक मेन रोड पर अंसारियान मस्जिद में हाफिज अब्दुर्रहमान पेश इमाम है। मस्जिद के पड़ोस में ही उम्र दराज का घर है। आरोप है कि उमर दराज और उसके बेटे शाहनवाज उर्फ टोंटी ने पहले तो इमाम अब्दुर्रहमान के साथ गाली गलौज की, उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट कर दी। शोरगुल होने पर आसपास के लोग आ गए। जिस पर दोनों बाप बेटा भाग खड़े हुए। इमाम से गुस्ताखी की खबर मिलने पर चंद मिनट में ही आसपास के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंच गए और बाप-बेटे को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस आरोपी उमरदराज को पकड़कर कोतवाली ले आई। लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने उमरदराज के बेटे शाहनवाज उर्फ टोंटी को भी गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में पुलिस उसे भी पकड़कर कोतवाली ले गई। तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।