धर्म-कर्महरिद्वार

अक़ीदत से मनाई गई ग़ौस-ए-पाक की 11वीं शरीफ..

फातिहाख्वानी के बाद मांगी अमन चैन की दुआएं, महफिले समा में कव्वालों ने पेश किए सूफ़ियाना कलाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस-ए-पाक की ग्यारहवीं शरीफ धूमधाम से मनाई गई। फातिहाख्वानी के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर देर रात तक जश्ने गौसुलवरा की महफिल में कव्वालों ने सूफिया कलाम पेश कर समा बांधे रखा।गुरुवार की देर शाम ज्वालापुर स्थित मोहल्ला कोटरावान में ग्यारहवीं शरीफ का आयोजन खानकाह-ए-फैजाने वाहिद के गद्दीनशीं हजरत सैय्यद फरीद आलम साबरी साहब की सरस्पती में किया गया। फातिहाख्वानी के बाद मुल्क की खुशहाली, सलामती की दुआ कराई गई। इस अवसर पर हजरत सैय्यद फरीद आलम साबरी ने कहा कि अल्लाह ने पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस-ए-पाक को गौसियत (वलियों का सरदार) का मुकाम दिया है। वह सब वलियों के सरदार हैं। हर साल इस्लामिक कैलेंडर के रबीउस सानी महीने में 11 तारीख को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है। वहीं कव्वालों ने देर रात तक चली महफिल में सूफिया कलाम पेश किए। इसके बाद सभी अकीदमंदों को गौस-ए-पाक का पारंपरिक खीर का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान सैय्यद वासिफ मियां, राव फरमान उर्फ भूरा खां, चौधरी हनीफ खान, राव अबरार अली, पप्पू खान, कालू खान, पार्षद मेहरबान खान, मुबारिक अंसारी, गुलफराज अहमद, राव फरमान, राव अलीजान, कादर खान, शहजाद, अब्दुल सुब्हान आदि मौजूद रहे।
—————————————————-
“पिरान कलियर में भी मनाई गई ग्यारवी शरीफ….

फाइल फोटो

पीरो के पीर गौस पाक की ग्यारवी शरीफ पिरान कलियर में फ़ातिहाख्वानी के साथ मनाई गई। बाद नमाज़े जुमा बाबा गुलाम जिलानी के खास ख़ादिम सूफी राशिद अली साबरी की ख़ानक़ाह पर ग्यारवी शरीफ की फ़ातिहाख्वानी की गई, और तमाम मुल्कोआम के लिए दुआएं खैर की गई। साथ ही लंगर तकसीम किया।

फाइल फोटो: सूफी राशिद अली साबरी

इस दौरान सूफी राशिद अली साबरी ने बताया कि अब्दुल कादिर जिलानी सारे वलियों के सरदार है, हुज़ूर सैय्यदना गौसे आज़म रहमतुल्लाह अलैहि ने फ़रमाया मेरे नज़दीक भूखों को खाना खिलाना और अच्छे अखलाक ज्यादा फ़ज़ीलत वाले काम है। इस मौके पर हाजी शादाब कुरैशी, हाजी गुलशाद सिद्दीकी, रियाज कुरैशी, आलम सैफी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!