
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 14 लाख रुपये गंवा चुके एक परिवार को आखिरकार एक साल बाद खोया हुआ सुकून और लगभग पूरी रकम वापस मिल गई। बहादराबाद पुलिस और साइबर सेल की लगातार कोशिशें रंग लाईं तो परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का आभार जताते हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को सराहा।मामला बहादराबाद के सुनहारों वाली गली का है। यहां के सुमित जायसवाल ने 27 अगस्त 2024 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि ई-कॉमर्स ऐप HIBOX India Fun Shopping 4 Earning Platform के जरिए उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। ठगों ने सुमित और उनकी मां के खातों से कुल 14 लाख रुपये उड़ा लिए।
एफआईआर दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़ ने जांच एएसआई राकेश सिंह को सौंपी और साइबर सेल से तालमेल बनाकर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसआई राकेश कुमार और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार की जांच में पता चला कि रकम चेन्नई के एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।
पुलिस ने तत्काल रकम को होल्ड करा दिया और विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए बैंक से लगातार पत्राचार किया। लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार बैंक ने 13.49 लाख रुपये की रकम वापस कर दी। हाथ से निकल चुकी रकम वापस मिलने पर सुमित जायसवाल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
परिवार ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धन्यवाद ज्ञापित क़िया। इंस्पेक्टर नरेश राठौड़, एएसआई राकेश कुमार और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार का विशेष आभार जताया।