सांप के डसने से 13 वर्षीय किशोर की मौत..
नीम-हकीम की चक्कर मे अस्पताल नही ले जा पाए परिजन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: सांप के डसने से एक किशोर की मौत हो गई। दरअसल रात के समय घर के अंदर फर्श पर सो रहे एक बच्चे को सांप ने डस लिया था। बच्चे की चीखपुकार सुनकर स्वजनों ने सांप को कमरे से जाते देखा, परिजन उसे अस्पताल ले जाने की बजाय जहर उतारने का दावा करने वाले (नीम हकीम) के पास ले गए।

जब कुछ काम ना चला तो उसे सितारंगज अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि परिजन बच्चे को हल्द्वानी के डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक सितारगंज निवासी हरेंद्र सोमवार रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में कमरे के फर्श पर सोया था। साथ में 13 साल का बेटा पारित कुमार भी था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे सांप ने पारित के पैर में डस लिया। बच्चे की चीख सुन स्वजनों ने सांप को कमरे से जाते देखा।

मामला समझ आते ही परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाय पास ही सांप का जहर उतारने का दावा करने वाले नीम हकीम के पास ले गए। सुबह पारित को पेट में तेज दर्द होने लगा। ऐसे में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने किशोर को डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
