हरिद्वार

गोलीकांड के आरोपियों को पकड़कर लौट रहे चौकी इंचार्ज के सीने में उठा दर्द, हार्ट में दिक्कत..

पुलिस कप्तान डा योगेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खन्नानगर गोली कांड के आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लौटने के दौरान रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत के सीने में अचानक दर्द उठा। उन्हें हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर चौकी इंचार्ज का हालचाल जाना और उपचार में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं बरतने के लिए निर्देशित किया। दरअसल, पहले कावड़ मेला और फिर मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम के मालिक को कुख्यात सुनील राठी के नाम से धमकी देने वाले गैंग को गिरफ्तार करने की धरपकड़ में चौकी इंचार्ज प्रवीन रावत लगातार भाग दौड़ में रहे। पिछले 2 सप्ताह से वह खन्नानगर गोलीकांड में विष्णु अरोड़ा व उसके साथी की तलाश में जुटे हुए थे।
2015 बैच के काम-में-अग्रणी और तेजतर्रार श्री रावत थाने के एक महत्वपूर्ण मामले में दबिश के सिलसिले में उत्तराखंड से बाहर गए थे एवं अपने अन्य साथियों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जब हरिद्वार पहुंच ही रहे थे तो रास्ते में एकाएक सीने में दर्द की शिकायत पर आनन-फानन में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभी कुछ समय पूर्व डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत महोदय द्वारा ICU में जाकर प्रवीण रावत का हालचाल जाना गया और इलाज कर रहे डॉक्टर से विस्तृत जानकारी लेते हुए इलाज में कोई कमी न रखने एवं एसआई प्रवीण को आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार व एएसपी/सीओ ज्वालापुर रेखा यादव द्वारा भी हास्पिटल जाकर प्रवीण का हालचाल जाना गया।
डॉक्टर N.K. Agarwal के अनुसार- “हॉर्ट में एक क्लाॅट जमा हो गया था अच्छा हुआ जो थोड़े समय बाद अपने आप हट गया अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हम पूरा ध्यान रख रहे हैं फिलहाल मरीज की हालत में तेजी से सुधार है” SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी ने बताया गया कि प्रवीण रावत अभी हाल में ज्वालापुर के बहुचर्चित “50 लाख फिरौती” मामले के खुलासे में भी अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!