
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान देहात क्षेत्र में हथियार लहराकर लोगों में खौफ पैदा करने वाले तीन युवकों को खानपुर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे लोगों पर धाक जमाने और रौब गालिब करने के लिए अवैध हथियार लेकर घूमते थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों का चालान कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपी अमन पुत्र राकेश, निवासी थाना खानपुर, उज्जवल पुत्र माँगा, निवासी वार्ड न. 07, गुर्जर बाड़ी कस्बा लंढौरा, थाना मंगलौरव विशाल पुत्र मांगेराम, निवासी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर के कब्जे से दो देसी तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार तलवार और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
खानपुर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने बताया कि ये युवक देहात इलाकों में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे और सोशल मीडिया व अपने क्षेत्र में रौब गालिब करने के इरादे से अपनी उपस्थिति जताते थे। उनकी इस हरकत से स्थानीय लोग भी डरे-सहमे रहते थे।
तीनो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में खानपुर प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, एसएसआई अशोक सिरसवाल, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी समीप पाण्डेय, कांस्टेबल अरविन्द रावत व कांस्टेबल बलवीर सिंह शामिल रहे।