“कर्ज और आर्थिक तंगी के दबाव में टूटे दंपत्ति, प्रतिष्ठित व्यवसायी व पत्नी ने की आत्महत्या..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हल्द्वानी: कर्ज और आर्थिक तंगी के लंबे चलते दबाव ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। हल्दूचौड़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने मंगलवार देर रात अपने ही आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह प्रथम तल पर बने अलग-अलग कमरों में दोनों के शव पंखे से लटके मिले।
सुबह काफी देर तक दंपत्ति के बाहर न आने पर परिजन चिंतित हो गए। दरवाजे भीतर से बंद मिले तो शोर मचाया गया और बाद में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख स्वजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए दोनों शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रमेश दुमका लंबे समय से कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान थे। व्यापार में नुकसान और देनदारियों का दबाव बढ़ता जा रहा था, जिससे वे मानसिक तनाव में रहने लगे थे। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते दंपत्ति ने यह आत्मघाती कदम उठाया, हालांकि किसी प्रकार का सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है।
घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। रमेश दुमका को एक शांत, सरल और मिलनसार व्यवसायी के रूप में जाना जाता था। उनकी मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोग और परिचित बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आर्थिक स्थिति से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला आत्महत्या मानकर विवेचनाधीन है।



