हरिद्वार जिले में दोपहर दो बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग, फर्जी वोट पर हंगामा..
शहर में वोट डाल रहा था ग्रामीण क्षेत्र का युवक, पोलिंग बूथ पर भिड़े महिला प्रत्याशियों के पति, वोटिंग में सुल्तानपुर अव्वल, शिवालिक नगर फिसड्डी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव को लेकर हरिद्वार जिले में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। लेकिन दोपहर 2:00 बजे तक केवल 45% वोटिंग ही हुई है। कई इलाकों से मतदान की रफ्तार धीमी होने की शिकायतें मिल रही हैं। निकायवर वोट परसेंटेज पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा सुल्तानपुर में 38 परसेंट और सबसे कम शिवालिक नगर में 21 पर्सेंट वोटिंग हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल लगातार जिले में भ्रमण करते हुए अलग-अलग पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं।————————————–
फर्जी वोट पर कांग्रेसियों का हंगामा…..हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 25 आचार्य यह कनखल में रिपोर्ट को लेकर कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। एक युवक ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला था और वह शहर क्षेत्र में जाकर वोट डाल रहा था। कांग्रेसियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया।
————————————–
बूथ पर भिड़े प्रत्याशी पति…..खन्नानगर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोनिका सैनी के पति सचिन बेनीवाल और बड़े वाले में छोटे वाले कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका टंडन के पति दीपक टंडन के बीच पोलिंग बूथ के अंदर ही कहासुनी हो गई। जिससे ख़ूब हंगामा हुआ।