
पंच👊नामा ब्यूरो
मंदिर में नाबालिक लड़की की शादी कराना एक पंडित को भारी पड़ गया। पुलिस ने शादी करने वाले युवक व उसके मां-बाप और बहन को गिरफ्तार करने के बाद अब मन्दिर में शादी कराने वाले पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेलाकुई देहरादून पर 24 दिसंबर को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बहन 23 दिसबंर की सुबह कही चली गई जिसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया, पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपहरण सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर किशोरी की तलाश शुरू की गई। गुमशुदा के परिजनों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर निकाली गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसी दौरान 27 दिसंबर की रात को पुलिस टीम ने किशोरी को सुमित थापा के कब्जे से बरामद करते हुए किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि सुमित थापा के परिजनों ने उसकी शादी नाबालिग लड़की से कराई थी, पुलिस ने आरोपी सुमित के माता पिता व बहन को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था, इस मामले में शादी कराने वाला पंडित आत्माराम नौटियाल निवासी ग्राम ब्युन्द्रा खत मसक तहसील चकराता देहरादून तभी से फरार चल रहा था, जिसे बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया।