
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दहेज में दो लाख की नकदी और कार की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता के साथ हैवानियत का सुलूक कर डाला। आरोप है कि पति ने अश्लील फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक यौन शोषण किया। विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई करते हुए सिगरेट से दागा गया। इसके बाद मायके में ज्वालापुर आकर मारपीट, गाली-गलौच करते हुए धमकी दी गई। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अपनी अधिवक्ता सारिका वर्मा के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मंजू देवी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 13 मई 2015 को सुनील निवासी ग्राम रसूलपुर धनौरी थाना पिरान कलियर से हुई थी। मायके वालों ने पांच लाख रूपये विवाह में खर्च किए थे। लेकिन ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपये नकद व कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप लगाया कि पति नशे का आदी है और अश्लील फिल्में दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म करता था। विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई कर सिगरेट से जलाता था। बीते सात अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि चार मई को पति सुनील, ससुर सुरेन्द्र व सास राजदुलारी ज्वालापुर में उसके मायके में घुस आए और गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सास ने चुन्नी से उसका गला घोट दिया। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मंजू देवी ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को पीड़िता के पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।