पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: साइबर ठगों पर लगातार कानूनी शिकंजा कस रही चमोली जिला पुलिस ने एक ओर साइबर ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित देश के विभिन्न राज्यों के निवासियों से करीब 27 लाख की ठगी कर चुका है। इससे पहले चमोली पुलिस ने बिहार से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया था, जोकि हेली सेवाओं की बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों के खाते खाली कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि महाराष्ट्र के थाणे निवासी मोहिन्दर सिंह ने बद्रीनाथ थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने चारधाम यात्रा के लिए ऑन लाइन कमरे बुक कराए थे। उसने इसके लिए ऑन लाइन भुगतान किया था। बाद में उसे पता चला कि वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया है और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस पर मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव चौहान को दी गई। साथ ही साइबर सैल को भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने छानबीन की तो आरोपित की लोकेशन भरतपुर राजस्थान में मिली। इस पर पुलिस की एक टीम राजस्थान पहुंच गई। यहां से आरोपित हकमुद्दीन निवासी राधानगरी थाना कामा जिला भतरपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपित ने अंजली निवासी बागपत के नाम से एक फर्जी अकाउंट खोला हुआ है, जिसमें वह अब तक 27 लाख से भी अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है।
—————————————
चमोली पुलिस की आम जनता से अपील…..
:- अधिकृत वेबसाइट से ही होटल बुकिंग करें।
:-गूगल में वेबसाइट सर्च करने के बाद सबसे ऊपर आने वाली वेबसाइट को ही अधिकृत वेबसाइट न मानें।
:- बिना जांच परख के किसी भी वेबसाइट को खोलने से बचें, पहले संबंधित वैबसाइट को लेकर पूरी जानकारी जुटा लें।
:- वेबसाइट को पूरी तरह से परखने के बाद ही पेमेंट करें।
:- अगर ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो वेबसाइट पर दर्ज फोन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जांच होटल और धर्मशाला से फोन पर संपर्क कर जरुर करें।
:- यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।