
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी आरके सकलानी ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है। घास मंडी क्षेत्र के जागरुक नागरिक सत्येंद्र कुमार रामेश्वर आदि 15 लोगों की टीम ने पुलिस को नशीले इंजेक्शन बिकने की सूचना दी। जिस पर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने टीम को साथ लेकर वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में दबिश दी। मौके पर नशीले इंजेक्शन बिकते मिले। इंजेक्शन बेचने वाला काका घर पर मौजूद नहीं मिला, काका के घर के आस-पास काफी मात्रा में खाली इंजेक्शन मिले। काका के घर नशा लेने पहुंचे 8 नशेड़ियों को पुलिस ने दबोच लिया।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मोहल्लों में इस प्रकार की एंटी ड्रग्स यूनिट गठित की जा रही है। बताया कि सूचना देने वाले घास मंडी के जागरुक व जिम्मेदार लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशेड़ियो का अलग रजिस्टर भी बनाया जाएगा।
_________
नाम गिरफ्तार अभियुक्त….
1. संजय पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बंगाली अस्पताल हिमगिरी कॉलोनी कनखल हरिद्वार
2. शालू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी उपरोक्त
3. समीर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार
4. अजीर पुत्र समुद्र निवासी मोहल्ला कोटरावान ज्वालापुर हरिद्वार
5. कासिव पुत्र मुन्ना निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर हरिद्वार
6. राहुल पुत्र देवीदास निवासी राम नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार
7. अभिजीत पुत्र मनी मोहन निवासी राजीव नगर ज्वालापुर हरिद्वार
8. मोहित पुत्र गंगा शरण निवासी कांगड़ा घाट हर की पौड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार
———————————–
पुलिस टीम….
1. उपनिरीक्षक महिपाल सिंह
2.का0 02 संजय रावत
3.का0132 मुकेश जोशी
4.का0 808 हसलवीर
5.का0320 विनोद