शिक्षाहरिद्वार

बौंगला के सरकारी स्कूल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर और कंप्यूटर से होगी पढाई..

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस और अभिप्रेरणा फाउंडेशन का साझा प्रयास, 5 साल के लिए गोद लिया सरकारी स्कूल..


पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद के बौंगला गांव स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल नंबर एक के दिन बहुरने जा रहे हैं। जर्जर भवन में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल का नया भवन मिलेगा। आधुनिक शिक्षा के लिए ग्रीन/व्हाइट बोर्ड, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर और स्क्रीन लगाई जाएंगी। बच्चों की सुरक्षा के लिए हर कक्षा में सीसीटीवी कैमरा, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर/प्योरिफायर, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाए जाएंगे। दरअसल, स्कूल को राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम के तहत पैनासोनिक लाइफ सॉल्युशन्स इंडिया और अभिप्रेरणा फॉउंडेशन ने अगले पांच साल के लिए गोद लिया है। शनिवार को भारी बारिश के बीच विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ हुआ।
स्कूल के नए भवन, प्लास्टर, फर्श, टाइल्स दरवाजे, खिड़की व रंगाई-पुताई से लेकर कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, किचन गार्डन, पुस्तकालय, चाहरदीवारी, इंटरनेट की सुविधा सहित 22 बिंदुओं पर कार्य करने की सहमति बनी है। पैनासोनिक के सीएसआर प्रतिनिधि अजित राम, अभिप्रेरणा फॉउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद और पिंकी प्रसाद ने अपनी टीम के साथ नारियल फोड़कर विद्यालय के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य का श्री गणेश किया। इस अवसर पर सीएसआर प्रतिनिधि अजित राम ने बताया कि बच्चो के लिए खाना खाने के लिए उपयुक्त जगह पर शेड के साथ साथ एक एक्टिविटी कक्ष का निर्माण भी कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने मिलकर इससे पूर्व आठ स्कूलों का परियोजना के अंतर्गत कायाकल्प किया हैं। वर्तमान मे दो राजकीय प्रथमिक विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों को गोद ले चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चौहान ने सभी को धन्यवाद देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पूजा वर्मा, अमित वर्मा, सहायक अध्यापक पंकज कुमार और कीर्ति आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!