आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रेस क्लब महानगर रुड़की ने निकाली तिरंगा रैली, एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..

पंच👊नामा
रुड़की: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रुड़की शहर में प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रज़ि.) की ओर से तिरंगा रैली निकालकर सभी नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरुक किया गया। रैली को एसडीएम रुड़की ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसके बाद रैली, बिटिगंज, सिविल लाइन, बोट क्लब होती हुई महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान क्लब के पत्रकारों ने हाथों में तिरंगा लेकर जोशोखरोश के साथ वन्देमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद नारे लगाए।
प्रेस क्लब महानगर रुड़की रज़ि. के अध्यक्ष हरिओम गिरी व महामंत्री प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में क्लब के पत्रकार हाथों में तिरंगे लेकर सड़क पर उतरे और देशभक्ति का संदेश देते हुए घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। तिरंगा रैली की शुरुआत रुड़की नेहरू स्टेडियम से की गई जिसे रुड़की एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली शहर भर में होती हुई, महाराणा चौक पहुँची, जहा रैली का समापन किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिओम गिरी ने बताया आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान’’ 13 से 15 अगस्त तक पूरे भारत में चलेगा। इस अभियान में सभी देशवासी अपने घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, दुकानों पर तिरंगा फहराएंगे। हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता के लिए शासकीय विभागों के अलावा कई धार्मिक, राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ, प्रबुद्धजनों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रेस क्लब महानगर रुड़की की ओर से भी तिरंगा रैली निकाली गई है, जिसके माध्यम से हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान किया गया है। इस दौरान उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव सुनील पटेल, कोषाध्यक्ष शहजाद राजपूत समेत बोर्ड के निदेशक देवेन्द्र वर्मा, कृष्ण गोपाल, शादाब अली, संदीप चौधरी, विशाल यादव के साथ इसरार मिर्जा, अनिल कश्यप, बालेन्द्र, नसीम मलिक, संदीप कश्यप, आलम, सोनिया सैनी, वसीम मलिक, अमित चौहान, अहमद कादरी आदि पत्रकार शामिल रहे है।