
खूनी बावन दरा….?
प्रवेज़ आलम:-रूड़की! पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में हाजरी के लिए नजीबाबाद से आए एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब परिवार का एक बच्चा नहाते समय डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए एक और बच्चे ने छलांग लगा दी, मौजूद लोगों ने भी डूब रहे बच्चें को बचाने का प्रयास किया और किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें रूड़की सिविल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों के मुताबिक़ एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्चें की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ नजीबाबाद से एक परिवार पिरान कलियर स्थित दरगाह में हाजरी के लिए आया था, इसके बाद पूरा परिवार धनौरी स्थित बावन दरा नदी पर नहाने चला गया। इसी दौरान नहाते समय परिवार का एक 19 वर्षीय बच्चा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए एक और बच्चें छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगो की मदद से किसी तरह दोनों बच्चो बाहर निकाला गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों बच्चों को रूड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक़ 19 वर्षीय बच्चा डेड हो चुका था जबकि दूसरे 15 वर्षीय बच्चे की हालत गम्भीर थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टर ने बताया कि म्रतक बच्चे को परिजन किसी निजी अस्पताल में दिखाने की बात कहकर अपने साथ ले गए। वही परिवार के सदस्य शाहनवाज ने बताया कि वह कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आए थे और नहाते समय ये हादसा हुआ। शाहनवाज ने बताया कि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। वही कलियर थानाध्यक्ष धनमेंद्र राठी ने बताया कि धनौरी बावन दरा पर नहाते समय हादसा हुआ है। दोनों बच्चों को 108 एम्बुलेंस से रूड़की अस्पताल भेजा गया था।