उत्तराखंड

बारिश ने मचाई तबाही, कहीं मलबे में दबे लोग, कहीं बह गए वाहन..

हरिद्वार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, तटवर्ती गांव खतरे की जद में, सीएम धामी ने की अपील..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कई दिन से उमस भरी भीषण गर्मी के बाद बारिश ने गढ़वाल मंडल में तबाही मचा कर रख दी है। देहरादून समेत पहाड़ के इलाकों में कहीं घर की दीवार गिरने से लोगों की मौत हुई, तो कहीं मकान और दुकानों में मलबा भर गया। जगह जगह पहाड़ से मलबा आ जाने के कारण रास्ते खराब हो गए हैं, जेसीबी मशीनों से अवरुद्ध मार्गों को ठीक किया जा रहा है। ऋषिकेश में बारिश के पानी में कई वाहन बह गए। वही हरिद्वार में भी गंगा रौद्र रूप में है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिस कारण श्यामपुर, पथरी और लक्सर क्षेत्र के तटवर्ती गांव को खतरा पैदा हो गया है। पुलिस प्रशासन एहतियातन राहत व बचाव कार्य में जुट गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी किनारे क्षेत्रों में ना जाएं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

देहरादून के थानो-रायपुर मार्ग पर टूटा पुल

लगातार मूसलाधार बारिश के दौरान मकान की दीवार गिरने से ग्राम बिनक उदयपुर तल्ला तीन तहसील यम्केश्वर में दर्शनी देवी (70 वर्ष) पत्नी मार्गशीरु की दबकर मौत हो गई है। ग्राम वासियों की मदद से शव को निकाला गया। इसके साथ ही भारी बारिश के कारण मसूरी का केम्पटी फॉल विकराल रूप धारण कर चुका है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से झरने के इर्द गिर्द के दुकानदारों और पर्यटकों को हटाया है। फिलहाल पर्यटकों की झरने में प्रवेश बंद कर दिया गया है। वहीं, देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में कई घर बह गए। दूसरी रायपुर स्थित ग्राम सरखेत में बादल फटने से दो लोग और कुछ मावेशी लापता हो गए। कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी लोगों को सुरक्षित बचाया। देहरादून और ऋषिकेश क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा 294 मीटर के साथ खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की ओर से तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ राहत चौकियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। श्यामपुर क्षेत्र में गंगा सहित बरसाती नदियां उफनाई हुई हैं। कांगडी ओर गाजीवाली गांव से गंगा बिल्कुल सट कर बह रही है। बरसाती रवासन नदी अपने उफान पर है। ग्रामीणों का बाजार से संपर्क कट गया है नलोवाला गांव के समीप कटान हो रहा है। पथरी और लक्सर क्षेत्र के गंगा तटीय गांवों के लोग भी दहशत में हैं। प्रशासन लगातार इन क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वह गंगा किनारे भी ना जाएं।
—————————————-
ऐसे बढ़ता गया गंगा का जल स्तर..
5 बजे 294.10 मीटर
6 बजे 293.70 मीटर
7 बजे 294 मीटर
8 बजे 294.05 मीटर
9 बजे 293.95 मीटर
अधिकतम 294.10 जल स्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!