छात्राओं से मालिश कराने वाली टीचर ने दी सफाई, बताया माइग्रेन का दर्द..
स्कूल में छात्राओं से मालिश कराने का वीडियो हुआ था वायरल..

पंच👊नामा
रुड़की: छात्रों से मालिश कराने वाली टीचर ने अपनी सफाई देते हुए मीडिया को भी चौंका दिया। टीचर का कहना है कि माइग्रेन का दर्द होने के कारण उन्होंने बच्चों से हल्की मालिश कराई थी, वो भी छुट्टी होने के बाद, अब इन अध्यापिका को कौन समझाए माइग्रेन का इलाज डॉक्टर करते है ना कि स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चें। दरअसल आपको बता दे कुछ दिन पहले मंगलौर कस्बे के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, वीडियो में स्कूल की टीचर छात्राओं से मालिश कराते दिखाई दे रही थी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो खबरों की सुर्खियां बनी, जिसके बाद विभाग ने भी जांच शुरू करा दी। अब टीचर ने वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है। टीचर का कहना है कि ये वीडियो उस समय की है जब स्कूल में एग्जाम खत्म हो चुके थे, बच्चों की छुट्टी के बाद टीचर स्टॉफ रूप में बैठे थे, और कुछ बच्चों के पैरेंट्स उन्हें लेने आने वाले थे। टीचर साहिबा ने बताया कि उनको काफी समय से गर्दन में माइग्रेन का दर्द होता है जिसका इलाज भी लगातार चल रहा है, उस दिन भी उन्हें माइग्रेन का दर्द होने लगा, टीचर का कहना है कि तभी ये बच्चें आए और कहने लगे कि हमने ब्यूटीपार्लर का कोर्स किया है हम आपकी मालिश कर देते है, लेकिन ये वीडियो किसने बनाई और इसे बाद में क्यों वायरल किया गया ये वो भी समझ नही पा रही है। अब सवाल ये उठता है कि माइग्रेन से पीड़ित एक टीचर की मालिश बच्चे इसलिए कर रहे है कि उनको दर्द हो रहा था, तो दूसरी पास बैठी टीचर की सर की मालिश छात्राएं क्यों कर रही है, टीचर की सफाई में झोल साफ नजर आता है साथ ही तर्कहीन भी है। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल ने बताया मामला मीडिया में जरिये संज्ञान में आया था, जिसकी जांच चल रही है। माइग्रेन के दर्द वाले सवाल पर उन्होंने कहा में डॉक्टर नही हु, जांच टीम इस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही कुछ कहना सम्भव होगा।