आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई एसडीएम संगीता कन्नौजिया..
5 महीने बाद एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम, परिवार और विभाग में शोक की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क हादसे में गंभीर घायल हुई एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। पांच महीने तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद उन्होंने एम्स ऋषिकेश में अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से संगीता कनौजिया के परिवार और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

बीते 26 अप्रैल को लक्सर में सड़क दुर्घटना के दौरान एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। एक ट्रक से हुए भीषण हादसे में उनके चालक गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया को एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। एसडीएम संगीता कनौजिया का परिवार ऋषिकेश में रहता है और दुखद सूचना मिलने के बाद परिजनों के अलावा उनके रिश्तेदार और विभागीय अधिकारियों के एम्स पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस खबर से हरिद्वार प्रशासन में भी शोक की लहर दौड़ गई। हरिद्वार में अधिकारी-कर्मचारी और राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने एसडीएम संगीता कनौजिया के निधन पर दुख जताया है। हरिद्वार रुड़की लक्सर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग ऋषिकेश जाने की तैयारी में है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत प्रशासन और पुलिस के अलावा अन्य अधिकारियों ने एसडीएम संगीता कनौजिया के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया।