दरबार शरीफ में हाजिरी लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी शीबा राव ने किया नामांकन..
कांग्रेस ने बढ़ेडी से मरहूम राव शकील की पुत्रवधु को बनाया है उम्मीदवार..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: जिलापंचायत चुनाव में अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने वाले स्वर्गीय शकील प्रधान के बड़े बेटे राव आजम शकील ने अपनी भाभी शीबा का नामांकन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में दाखिल कराया।

इसके बाद पूरे परिवार और समर्थकों ने दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर जीत की दुआएं मांगी।

सज्जादानशीन के छोटे भाई शाह यावर मियां ने दरगाह में हाजिरी कराई और चुनाव में कामयाबी, अमनो सलामती की दुआं कराई।
आपको बता दे जिलापंचायत बढ़ेडी राजपूताना सीट से कांग्रेस पार्टी ने मरहूम शकील प्रधान की पुत्रवधू शीबा को अपना प्रत्याशी बनाया है। शीबा ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया है। मरहूम शकील प्रधान के बेटे राव आजम शकील, राव शाह आलम, एडवोकेट राव नावेद ख़ाँ समेत परिवार के लोगों औऱ समर्थकों ने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई।

सज्जादा परिवार के सदस्य साहिबज़ादा शाह यावर मंजर एजाज साबरी ने चादर पोशी व जीत की दुआं कराई। इस मौके पर राव आजम शकील खाँ ने बताया उनके परिवार की साबिर पाक में गहरी आस्था है। पिता मरहूम शकील प्रधान हमेशा दरगाह शरीफ में हाजिरी पेश किया करते थे, उन्ही के नक्शेकदम पर वह आगे बढ़ रहे है। उन्होंने बताया नामांकन दाखिल कर दिया है, क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। इस मौके पर सज्जादा परिवार सदस्य नोमी मियाँ, राव आकिल, राव निक्की राणा, राव इंतेज़ार, साहिल राणा, भूरा कारी, ताहिर मलिक, पूर्व प्रधान राव फुरकान, राव इम्तियाज, राव शाहनजर उर्फ शाना, कुँवर अब्बास, आदि मौजूद रहे।।