बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही महिला की ट्रेन से टकराकर मौत..
ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, मां की मौत का मंज़र देख बदहवास हुए दोनों बच्चे..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: अपने दो बच्चों को स्कूल से घर लेकर लौट रही एक मां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन से टकराकर महिला की मौत हो गई। महिला ने अपने दोनों बच्चों को तो सुरक्षित रेलवे ट्रैक पार करा दिया लेकिन खुद मौत का निवाला बन गई। अचानक हुए हादसे में अपनी मां की मौत का मंजर देखकर दोनों बच्चे बदहवास हो गए। हादसा ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में हुआ। महिला के घर में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक भल्ला फार्म श्यामपुर निवासी संतोषी (34 वर्ष) पत्नी रविंद्र नौटियाल अपने दो बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। हाट बाजार श्यामपुर के सामने महिला ने पहले अपने दोनों बच्चों को रेलवे ट्रैक पार कराया और फिर खुद ट्रैक पार कर रही थी। तभी अचानक वह हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही बांदीकुई एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गनीमत रही कि दोनों बच्चों को कोई चोट नहीं आई। हादसे की खबर से महिला के घर में चीख-पुकार मच गई। पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।