फिर शुरू हुई बंदिशें, अब सिर्फ 3 घंटे ही खुलेंगे स्कूल..
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर स्कूलों में प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल सिर्फ 3 घंटे ही स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। आंकड़े इसी रफ्तार से बढ़ते रहें तो स्कूलों में एक बार फिर ताले लटक सकते हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए जा चुके हैं। उधमसिंह नगर से लेकर हरिद्वार तक पुलिस के जवान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यहां तक कि सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को ही कोरोना हो गया है। इसलिए सरकार ने सबसे पहले स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाया है। अब सिर्फ 3 घंटे ही स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत चिट्ठी भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना का कहर आने वाले दिनों में कम होने के बजाय अगर बढ़ता है तो यह भी संभव है कि स्कूलों में एक बार फिर ताले लटके नजर आ सकते हैं। यह आदेश फिलहाल कक्षा 5 तक के स्कूलों के लिए लागू किया गया है