अपराधउत्तराखंड

दैवीय प्रकोप का डर दिखाकर महिला से 40.75 लाख की ठगी, तांत्रिक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार..

पितृ दोष दूर करने का झांसा देकर बनाया शिकार, भूत उतारने के बहाने हड़पते थे रकम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: दैवीय प्रकोप और पितृ दोष का डर दिखाकर महिला से लाखों रुपये ठगने वाले तांत्रिक गिरोह के तीन सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने मुरादाबाद से दबोच लिया। गिरोह के बाकी सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश में लगातार दबिश दे रही हैं।कोटद्वार निवासी जयप्रकाश ने 20 अप्रैल को कोतवाली में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने उनकी पत्नी को पितृ दोष और देवी प्रकोप का डर दिखाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की।

फाइल फोटो: पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह

मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल और कोटद्वार कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार को शामिल किया गया। साक्ष्य जुटाने और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के बाद तीन नामजद आरोपियों—अनिल, चेतराम और दिनेश जोशी—को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
—————————————-
ऐसे करते थे ठगी…..पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पूजा-पाठ, भूत-प्रेत उतारना और तांत्रिक क्रियाएं करने का दावा कर लोगों को डराते थे। देवी-देवताओं के नाम पर प्रसाद, भंडारे और पितृ शांति के नाम पर पैसे ऐंठते थे। लोगों की मजबूरी और आस्था का फायदा उठाकर उन्हें बंद कमरों में डराने-धमकाने का काम करते थे।
—————————————-
फरार हैं गिरोह के चार सदस्य….
अभी गिरोह के चार सदस्य फरार हैं। पुलिस की टीमें यूपी के अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी….1:- अनिल (35), पुत्र चेतराम, निवासी बहादरपुर, कांठ, मुरादाबाद
2:- चेतराम (70), पुत्र स्व. बत्तू, निवासी बहादरपुर, कांठ, मुरादाबाद
3:- दिनेश जोशी (40), पुत्र स्व. फूलचंद, निवासी बहादरपुर, कांठ, मुरादाबाद
—————————————-
फरार आरोपी….
1:- अशोक जोशी
2:- सोनू जोशी
3:- राजकुमार
4:- राजीव शर्मा
—————————————-
जांच टीम में शामिल….
1:- एसआई राजा राम डोभाल
2:-एएसआई एहसान अली (सीआईयू)
3:- कांस्टेबल दिनेश दिलवाल
4:-कांस्टेबल आशीष नेगी (साइबर सेल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!