
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: त्योहारी सीजन में पुलिस की सक्रियता के बीच टप्पेबाजों ने भरे बाजार में पुलिस चौकी के सामने घटना को अंजाम देकर पुलिस को आइना दिखा डाला। घटना ज्वालापुर बाजार में रेल पुलिस चौकी के बाहर हुई। कमाल की बात यह है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में धोखा दे गए। पुलिस का दावा है कि लाइट गुल होने के कारण कैमरे बंद है। हालांकि कुछ दूरी पर एक कैमरे में टप्पेबाज कैद हुए हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में पुलिस चौकी के बाहर हुई इस घटना ने यह दिखा दिया है कि चोरो और टप्पेबाजों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।ज्वालापुर खन्नानगर में रहने वाली अनु शर्मा अपने ससुर जुगल किशोर शर्मा के साथ स्कूटी पर खरीदारी के लिए बाजार गई थी थी। इसी दौरान ज्वालापुर बाजार में रेल पुलिस चौकी के ठीक सामने जैसे ही स्कूटी पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाश झपट्टा मारते हुए अनु शर्मा का पर्स छीनकर फरार हो गए। अफरा तफरी में पीड़ित सामने बाजार पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे। पर्स में एक महंगा आईफोन और कुछ हजार की नकदी थी। वहीं, पुलिस ने पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करना यह तो पता चला कि लाइट गुल होने के कारण कैमरे नहीं चल रहे हैं। हालांकि कुछ दूरी पर एक कैमरे में बाइक पर सवार तीनों टप्पेबाज नजर आए हैं। अलबत्ता, इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।