पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 12वीं कक्षा में फेल हुई छात्राओं की टीसी रोकने के बाद उनके व्हाटसएप पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पकड़ से बाहर चल रहे भल्ला कॉलेज के आरोपी शिक्षक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाली के एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक को सहारनपुर में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है। हरिद्वार लाकर पूछताछ और लिखा पढ़त के बाद आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया गया। ऐसा बताया गया है कि शिक्षक को जमानत मिल गई। मायापुर पुलिस चौकी में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि बीते 22 अगस्त को इंटर में पढ़ने वाली की एक छात्रा ने भला कॉलेज के एक शिक्षक पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्य ओपी गौनियाल से शिकायत की थी।
प्रधानाचार्य ने शिक्षक से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही स्कूल प्रबंधक के तौर पर नगर आयुक्त को इस प्रकरण से अवगत कराया था। नगर आयुक्त के निर्देश पर कमेटी बनाकर हुई जांच के बाद आरोपी शिक्षक सुनील कुमार निवासी शक्ति नगर कनखल को निलंबित किया गया। साथ ही ओपी गौनियाल की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
इस मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को सौंपी गई थी। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर तीन दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने भल्ला कॉलेज पहुंचकर शिक्षकों और छात्राओं से इस प्रकरण में जानकारी ली थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी अपनी बहन के घर है, शहर कोतवाली के एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में एक टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
—————————————
महिला ने जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप…….
हरिद्वार: एक महिला ने अपने जीजा व उसके पिता पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामला रानीपुर क्षेत्र का है। महिला ने बताया कि रुड़की क्षेत्र के एक गांव के रहने उसके जीजा ने अपने पिता के साथ उसके घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। आस-पास के लोग इकट्ठा होने दोनों पिता पुत्र फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी नूर आलम व उसके पिता नफीस निवासी आत्मलपुर जलालपुर रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।