ग्रामीण की हत्या में पड़ोसी बाप-बेटे गिरफ्तार, रंजिश में किया कत्ल..
पुलिस ने तीन दिन में सुलझाया केस, पुलिस कप्तान ने किया पर्दाफाश, भगवानपुर के मर्डर में भी मिले सुराग..

पंच👊🏻नामा ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: सीमावर्ती खानपुर थानाक्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव में किसान की गोली मारकर हत्या के पीछे आखिरकार पुरानी रंजिश निकलकर सामने आई। पुलिस ने पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर तीसरे दिन हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मुख्य आरेापी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों से दो देसी तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। मंगलवार दोपहर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया।
वहीं, मंगलवार सुबह भगवानपुर में 22 साल के विवेक की हत्या में भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छह जनवरी को खेत पर काम करने गए गांव प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई प्रीतम ने पड़ोसी सुमित पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस की तफ्तीश में सामने आया था कि दोनों परिवारों के बीच कई साल से रंजिश चली आ रही और पिछले साल उनके बीच हुए विवाद में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुमित पर दस हजार का इनाम घोषित करते हुए गहनता से जांच की जा रही थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग सामने आए।
सीओ लक्सर विवेक कुमार की अगुवाई में लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह व खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की टीमों ने 10 हजार के इनामी सुमित कुमार व उसके पिता सनत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ लक्सर विवेक कुमार मौजूद रहे।
वहीं, एसएसपी ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि भगवानपुर मर्डर मामले में भी अहम जानकारियां मिली हैं। उन्हें क्रास चेक किया जा रहा है। कड़ियां जुड़ने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
——————————————————
पुलिस टीम को शाबाशी………..
शीतलहर के बावजूद जिले में डकैती और हत्या जैसी संगीन वारदातें सामने आ रही है। लेकिन अच्छी बात यह है कि पुलिस घटनाओं का त्वरित खुलासा भी कर रही है। एसएसपी ने सोमवार को सिडकुल की डकैती का खुलासा किया, मंगलवार को खानपुर के सोहनवीर हत्याकांड का पर्दाफाश किया। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। टीम में सीओ लक्सर विवेक कुमार, लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह, एसओ खानपुर रविंद्र सिंह, एसआई नवीन चौहान, एसआई रविंद्र जोशी, एसआई कल्पना शर्मा, कांस्टेबल अरविंद, सुखविंदर, जयपाल, सुधीर कुमार, एसओजी रुड़की के एएसआई अहसान अली, कांस्टेबल कपिल व महिपाल शामिल रहे।