थाना मलाईदार, दावेदार बेशुमार, चर्चे हजार, क्या होगा चमत्कार..??
कुर्सी खाली होते ही धक्का-मुक्की, हरिद्वार से दून तक लॉबिंग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों में बेरोजगार युवाओं में अफरा-तफरी का माहौल है। जैसे तैसे परीक्षा दी और बाद में पता चला कि पेपर लीक था। एक अदद सरकारी नौकरी के लिए इतनी मारा-मारी के पूछो मत।

वैसे पूछने और बताने की बात पर याद आया की मारा-मारी तो हरिद्वार में थाने कोतवाली को लेकर भी मची हुई है। कुर्सी खाली होने से पहले ही लंबी लाइन। फिर जब कुर्सी खाली हो जाए तो वैकेंसी निकलते ही बेरोजगारों की भीड़ की तरह ही खींचातानी चालू।

जिले में सिविल लाइंस कोतवाली पहले ही खाली चल रही है, लेकिन ज्यादातर दावेदारों की नजरें बुग्गावाला पर टिकी हुई थी। कब कुर्सी हिले और कब किस्मत चमके। हाल यह है कि कई अंडर ट्रांसफर भी लाइन में हैं। धुरंधरों की बढ़ती तादाद ओहदेदारों के लिए के लिए भी परेशानी का कारण है। हालत इतनी टाइट है कि एडजस्ट करना आसान नहीं।

ऐसी स्थिति में कई बार अदला-बदली ही आसान विकल्प रहता है। जैसा कि झबरेड़ा और मंगलौर कोतवाली में सामने आया। वैसे सूत्र बताते हैं कि बहुत जल्द पत्ते खुलकर सामने आ जाएंगे। लेकिन फिलहाल एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सही साबित होती नजर आ रही है। वैकेंसी तो निकल आई, देखने वाली बात यह होगी कि लॉटरी किसकी निकलती है।
—————————————-
अगली किश्त में पढ़ें: फैंसी थानेदार की उंगली का दर्द