हरिद्वार
जूही मनराल बनी सीओ सिटी, मनोज ठाकुर लक्सर के सीओ..
पुलिस उपाधीक्षकों के तबादलों के चलते पुलिस कप्तान ने किया फेरबदल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद में पुलिस उप अधीक्षकों के तबादलों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कई क्षेत्राधिकारियों के सर्किल में बदलाव किया है।

देहरादून से स्थानांतरित होकर आई सीओ जूही मनराल को महत्वपूर्ण सिटी सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें शहर कोतवाली, थाना कनखल और श्यामपुर थाना शामिल रहेगा। साथ ही क्षेत्राधिकारी लाइन के अलावा बीडीएस जेल पुलिस फील्ड यूनिट जैसी कई सेल की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है।

सिटी से सीओ मनोज ठाकुर को लक्सर सर्किल की कमान दी गई है।

जबकि सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान को मंगलौर सीओ बनाया गया है।