पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार/सचिन चौधरी, हरिद्वार: घर, दुकान हो या मंदिर-मस्जिद, वारदात करने वाले अपराधी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन धर्मनगरी में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इस सोच को बदलने पर मजबूर कर दिया।

मंदिर में घुसकर तांबा-पीतल के लोटे, दीये, नाग आदि चोरी करने के बाद चोर पूरा का पूरा सामान सिटी कंट्रोल रूम के नजदीक छोड़ गया।

अब इसे पुलिस का डर कहें या भगवान का खौफ, चोर ने पूरी ईमानदारी से सामान सुनसान जगह पर रख दिया। ज्यादातर लोग ये मान रहे हैं कि मंदिर में चोरी के बाद चोर का जमीर जाग गया कि कम से कम भगवान के घर ऐसा नहीं करना चाहिए।

शायद इसलिए वह सामान नहीं ले गया। हालांकि, चोर सामान समेटते हुए मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
—————————————-

हरकी पैड़ी के सुभाषघाट की घटना……
हरकी पैड़ी सुभाषघाट पर शिवशक्ति रतन केंद्र के स्वामी ने शिव मंदिर बनाया हुआ है। एक युवक ने मंदिर में घुसकर तांबा-पीतल के लोटे, दीये, नाग आदि सामान चोरी कर लिया।

सुबह होने पर घटना का पता चला। उसी दौरान सीसीआर के पास सामान भी बरामद हो गया। पुलिस मान रही है कि घटना को अंजाम देने वाला कोई नशेड़ी हो सकता है। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि पूरा सामान सीसीआर के पास रखा मिला है। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
—————————————-

अनुष्ठान में आए बालक से अश्लील हरकत……
उत्तरी हरिद्वार के एक आश्रम की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर कई दिन से धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। मुजफ्फरनगर जिले का एक बुजुर्ग अपने नौ साल के नाती को लेकर अनुष्ठान में आया था। एक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ छत पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की।

किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर वापस आया और डरते-डरते आपबीती बताई। आरोपी की पहचान अतरपाल निवासी भोकारेड़ी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।