
पंचनामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: नशे के दलदल से अब साधुभेषधारी भी अछूते नहीं रहे। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत शहर कोतवाली की रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के नेतृत्व में एक टीम ने एक बाबा को स्मैक बेचते हुए धर दबोचा।

उसके कब्जे से सात ग्राम स्मैक व 42 हजार की नकदी बरामद हुई है। जानकारी लेने पर पता चला कि बाबा का श्यामपुर क्षेत्र में आश्रम है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत क्षेत्र में कांस्टेबल राकेश नेगी, कमल मेहरा व सुशील के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे। विष्णुघाट चौराहे के पास पहुंचने पर मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि संत के भेष में एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी करने के लिए आ रहा है। पुलिस टीम ने आनंद वन समाधि रोड़ीबेलवाला के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई।
आरोपित ने अपना नाम सत्यप्रकाश गिरी चेला महंत आरती गिरी निवासी गाजीवाली हिमालय स्कूल के पास श्यामपुर बताया। उसने पूछताछ में नशे के कई और धंधेबाजों के नाम पुलिस को बताए हैं। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और फिर उसे जेल भेज दिया गया। उसकी बाइक भी सीज कर दी गई है।
—————————————
“घटना ने धर्मनगरी को किया शर्मसार……

कनखल क्षेत्र में गाय की 28 दिन की बछिया से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। भैरव सेना संगठन के जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कनखल क्षेत्र में हमारी गौ माता के साथ दुर्व्यवहार की घटना ने पूरे हिंदू समाज व धर्मनगरी को शर्मसार किया है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसी घटना होना निंदनीय है।

पाहवा ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गौमाता का अपमान करने वाले आरोपी सूरज को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ऐसे मानसिक बीमार व्यक्ति को खुला ना छोड़ा जाए। वकील बार एसोसिएशन से भी हाथ जोड़कर विनती है कि कोई भी वकील उसकी पैरवी न करे।

ऐसे व्यक्ति का समाज में रहने का हक छीन लिया। आरोपी सूरज ने गौ माता का अपमान ही नहीं किया, बल्किपूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। जिसकी देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार निंदा करता है।