पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोलियों से भूनकर हत्या का मामला अभी तक सुर्खियों में रहा। इस बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक भू माफिया अतीक अहमद पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने सरकारी जमीन पर बनी उसकी दो करोड़ रुपए की कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। देहरादून के तुंतोवाला पटेलनगर निवासी अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पिछले महीने बसंत विहार थाना पुलिस ने अतीक अहमद को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है। छानबीन में पता चला किया उसने सरकारी जमीन पर करीब दो करोड़ रुपए की आलीशान कोठी बनाई हुई थी। जबकि खुद पुलिस से छिपने के लिए झाझरा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता आ रहा था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर एक पुलिस टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और अतीक की कोठी को ध्वस्त करा दिया।