
पंच👊नामा
रूड़की: पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर गौकशी के खिलाफ जिले भर में पुलिस बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 50 किलो गौमांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही बुग्गावाला पुलिस ने भी 80 किलो गौमांस के साथ एक आरोपी को धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि चैकिंग के दौरान रहीमपुर में पनियाला हाईवे के नीचे एक मोटर साइकिल सवार को 50 किलोग्राम गौमांस परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जबकि मौका पाकर दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी हामिद पुत्र आकिल निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर के कब्जे से 50 किलो गौमांस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जबकि सफीक पुत्र काला कसाई निवासी सफरपुर थाना कोतवाली गंगनहर व अफजल पुत्र मुस्तकीम निवासी सफरपुर फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी वरिष्ठ उ0नि0 प्रदीप तोमर, उ0नि0 नवीन कुमार, हे0का0 लखपत, का0 भूपेंद्र शामिल रहे।
————————————————–
दूसरी ओर गौकशी की सूचना पर थाना बुग्गावाला पुलिस ने क्षेत्र के लालवाला मजबता बन्दरजूड में त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके से तस्कर सत्तार उर्फ मोहलड़ को आम के बगीचे से गोकशी करते हुए 80 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी इमरान व अज्ञात अभियुक्त फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द भट्ट, हे0का0 कुलबीर, का0 विक्रम सिंह, का0 चमन चित्राण आदि शामिल रहे।