भेलकर्मी की पत्नी सुजाता कोल ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन..
विशाखापटनम में हुई थी नेशनल पॉवरलीफटिंग प्रतियोगिता, बधाई देने वालो का लगा तांता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में हुई नेशनल पॉवरलीफटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। भेल की रहने वाली सुजाता कोल ने डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कर सूबे का नाम देश भर में ऊंचा किया है। भेलकर्मी नवीन कौल की पत्नी सुजाता कोल ने विशाखापटनम में हुई नेशनल पॉवर लिफटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उन्होंने डेड लिफ्ट में 110 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं बेंच प्रेस में भी दूसरा स्थान झटक लिया। उनकी उपलब्धि से देश भर में प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। हरिद्वार वापस लौटने पर परिजन ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच फैय्याज अहमद, अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को दिया है। इस उपलब्धि पर सुजाता कोल ने घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।