उत्तराखंडहरिद्वार

चमोली हादसे में मृतकों की संख्या हुई 16, हरिद्वार में भी पालिका कर्मचारी की करंट से मौत..

सीएम धामी ने दिए मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख, घायलों को एक-एक लाख रुपये की राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश..

पंच👊नामा
उत्तराखंड/हरिद्वार: बुधवार के दिन उत्तराखंड में करंट लगने से दो बड़े हादसे हुए। पहला चमोली में नमामि गंगे परियोजना की साइट पर विधुत करंट लगने से एक सब इंस्पेक्टर समेत 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए है जिन्हें एयरलिफ्ट के जरिये एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। वही दूसरी ओर हरिद्वार जिले के मंगलौर में नगरपालिका कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतको के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
—————————————————-
“चमोली में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या पहुँची 16…
चमोली में नमामि गंगे परियोजना की साइट पर विद्युत करंट लगने से बुधवार को बडा हादसा हुआ।

फाइल फोटो

इस दुर्घटना में 16 लोगों की मृत्यु और 11 लोग घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल 06 लोगों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। जबकि 05 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

फाइल फोटो: सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति व उनके परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं घायलों को एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचकर हादसे में घायल व्यक्तियों का हाल जाना और शोक संतप्त मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस दुखद हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है जो भी दोषी होगा उसको सजा दी जाएगी।
—————————————————
“जेसीबी पर काम करते समय टूटा विधुत लाइन का तार…..

मंगलौर: नगरपालिका कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई, सूचना पर नगरपालिका अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की जानकारी ली। दरअसल मंगलौर नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी वसीम पुत्र सलीम निवासी झबरेडा अपनी ड्युटी के दौरान ग्राम नजरपुरा के समीप जेसीबी से नाले की सफाई के लिए गया था, जैसे ही जेसीबी से खुदाई का काम शुरू किया गया तभी 11 हजार की लाइन का तार टूटकर जेसीबी पर गिर गया। कर्मचारी ने भागने का प्रयास किया तो तभी वह बिजली का तार टच हो गया, घायल हालत में कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अस्पताल के बाहर ग्रामीणों का हुजूम लग गया, सूचना पर नगरपालिका के चेयरमैन हाजी दिलशाद व प्रतिनिधि हाजी शमशाद समेत अधिशाषी अधिकारी मौ. कामिल और पुलिस मौके पर पहुँची, और घटना की जानकारी ली। वही घटना की जानकारी लगने पर मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी भी मौके पर पहुँचे है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!