जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
—————————–
जमीन दिलाने के नाम पर “दोस्त ने किया दग़ा, 10 लाख ठगे….
रूड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अपने ही दोस्त पर 10 लाख की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की गई है, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के सत्ती मौहल्ले का है।पुलिस ने बताया कि पवन सिंघल का आरोप है कि पिछले महीने उसने अपने कलियर निवासी एक दोस्त को जमीन खरीदने के नाम पर चैकों व नगदी द्वारा 10 लाख रूपये का भुगतान किया था। दोस्त ने कलियर में जमीन को अपनी बताया था बाद में पवन सिंघल को जानकारी हुयी थी, कि उसके दोस्त के नाम कलियर में कोई जमीन नही है। आरोप है कि दोस्त ने धोखाधड़ी कर 10 लाख की ठगी की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
—————————————-
महिला के खाते से उडाये 28 हजार रूपये…
रूड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के बैंक खाते से 28 हजार की रकम गायब हो गई। पीड़ित महिला को ठगी का पता तब लगा जब उसने पासबुक में एंट्री कराई तो 28 हजार की रकम गायब थी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला आदर्श नगर का है।पुलिस ने बताया कि महिला सरला देवी का आरोप है कि उसने किसी को भी एटीएम कार्ड नहीं दिया है, लेकिन फिर भी उसके खाते से 28 हजार रूपये की रकम निकल गयी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
—————————————-
दहेज में मांग रहा बुलेट, ससुर ने दी पुलिस को तहरीर…
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद थाना क्षेत्र के गाँव भारापुर निवासी प्रीतम सिंह ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 6 माह पूर्व उसकी बेटी की शादी ग्राम टोडा निवासी आशीष के साथ हुई थी, तभी से आशीष दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करता है। तहरीर में बताया गया कि आशीष एनफील्ड बुलेट की मांग करता है, और मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करता है। पिता प्रीतम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसआई रंजीत खनेडा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
—————————————-
हूटर बजाती हुई स्कॉर्पियो बीच बाज़ार फसी, लगा जाम..
रुड़की: किसान नेता के चस्पा के साथ हूटर बजाती हुई एक स्कॉर्पियो सिविल लाइन बीच बाजार में फस गई जिस कारण लंबा जाम लग गया, राहगीर व मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ही कड़ी मशक्क़त के बाद जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार नीलम टॉकीज की ओर से सिविल लाइन आरही किसान नेता की स्कॉर्पियो सड़क के बीच लगें लोहे गाडर में फस गई, इस दौरान स्कॉर्पियो में हूटर बजा हुआ था। गाडर से टकराई स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त भी हुई, जिसके चलते लंबा जाम लग गया, मौजूद सुरक्षा कर्मियों व राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।