खेत से बढ़कर करें, नशे से अपने बच्चों की देखभाल, तभी बचेगी नस्ल..
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने लगाई चौपाल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को लगाई जाने वाली चौपाल कार्यक्रम में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर में चौपक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को नशे की रोकथाम, और नशे की लत में पड़ रहे युवाओं की काउंसिलिंग आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने ग्रामीणों को उन्हीं के अंदाज में नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जितनी शिद्दत से ग्रामीण अपने खेत की डॉल की देखभाल करते है उसी तरह से अपने बच्चों की भी देखभाल या उनपर नजर रखे, कही वह गलत संगत में तो नही पड़ रहा, तभी आने वाला समय हमारा नशा मुक्त भारत बनने का सपना साकार होगा।
इसके साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि नशे का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा, यदि कोई व्यक्ति नशा कारोबारी की मदद करते हुए पाया गया तो उसपर भी सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने कहा बच्चो का बेहतर मुस्तकबिल बनाने के लिए नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है, ऐसे में ग्रामीण तुंरत नशे का कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
वही ग्रामीणों ने नशा मुक्त अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादाक संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने बताया जो व्यक्ति धार्मिक व सांस्कृतिक स्थानों पर गंदगी फैलाते या हुड़दंग व नशा करते दिखे उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को गौराशक्ति एप्प, उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप्प व साइबर क्राइम से संबंध में भी जानकारी दी गई।
————————————————
वही चौपाल कार्यक्रम के तहत पिरान कलियर, रुड़की, झबरेड़ा, भगवानपुर, मंगलौर ज्वालापुर, बहादराबाद आदि जगहों पर भी पुलिस ने नशे के खिलाफ चौपाल लगाई। कार्यक्रम में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की।