हरिद्वार

अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति की दिशा में लंबी लकीर खींच गए एसएसपी अजय सिंह..

पेचीदा मामलों की एसआईटी जांच कर एसपी क्राइम रेखा यादव ने किया खुद को साबित, दोनों अधिकारियों को अधीनस्थों ने दी विदाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले में अपराद नियंत्रण और नशा मुक्ति की दिशा में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर एक लंबी लकीर खींचने का काम किया है।

फाइल फोटो:

उनके नेतृत्व में पुलिस के दौड़ने की रफ्तार पहले के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा रही। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाले अपराधियों, गौतस्करों का मुठभेड़ में गोली से स्वागत होने के चलते जिले में संगठित अपराधों में कमी आई।

फाइल फोटो

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” से आमजन को जोड़कर मिशन को धरातल पर उतारते हुए न सिर्फ नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई की, बल्कि उनकी संपत्ति जब्त कर आर्थिक चोट भी दी।

फाइल फोटो

माना जा रहा है कि इसी सफलता का इनाम उन्हें राजधानी के पुलिस कप्तान के रूप में मिला है। वहीं, हरिद्वार की एसपी क्राइम का पदभार संभालने के साथ-साथ कई पेचीदा मामलों की एसआईटी जांच कर तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रेखा यादव ने भी खुद को साबित किया है।

फाइल फोटो

प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर लोक सेवा आयोग के भर्ती घोटाला की जांच समेत कुल सात एसआईटी की जांच आईपीएस रेखा यादव ने की है।

फाइल फोटो

हरिद्वार में अपने 2 साल के कार्यकाल में उनका व्यवहार अधीनस्थों के साथ भी सहयोगात्मक रहा। उन्हें शासन ने चमोली का पुलिस कप्तान बनाकर अहम जिम्मेदारी दी है।
—————————————-
“अधीनस्थों ने जताई फिर साथ काम करने की इच्छा……
हरिद्वार: नई तैनाती में रवाना होने से पूर्व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के पूरे जनपद से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। विदाई कार्यक्रम में जहां अधीनस्थों ने एसएसपी अजय सिंह और एसपी क्राइम रेखा यादव के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उनके साथ पुनः काम करने की इच्छा जताई।

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह ने सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार जताते हुए जनपद हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया। सहयोग के लिए उन्होंने सामाजिक, धार्मिक संगठनों, मीडियाकर्मियों और जनपदवासियों को भी धन्यवाद दिया।

फाइल फोटो

एसपी क्राइम रेखा यादव ने भी नवीन तैनाती पर रवाना होने से पूर्व जनपद हरिद्वार में मिले अनुभव को बेशकिमती बताते हुए सभी का आभार जताया। विदाई कार्यक्रम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी/सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर, सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान को यातायात राकेश रावत, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल सहित जिले भर के थाना कोतवाली प्रभारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।—————————————-
“भगवा पटका और गीता भेंट कर किया सम्मान…..
हरिद्वार से देहरादून स्थानांतरण होने पर एसएसपी अजय सिंह की विदाई कार्यक्रम में भैरव सेना संगठन ने पहुँचकर एसएसपी अजय सिंह को भगवा पटका पहनाया और धार्मिक ग्रँथ गीता भेंट कर हरिद्वार में किए गए कार्यों की खूब प्रशंसा की। संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने कहा एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद को नशा मुक्त मुहिम रंग लाई और नशे के धंधेबाज सलाखों के पीछे धकेल गए, इसके अलावा कावड़ यात्रा को दिन रात की मेहनत से सकुशल संपन्न कराया गया। एसएसपी अजय सिंह का कार्यक्रम बेहद संतोषजनक और सराहनीय रहा जिसे हरिद्वार की जनता कभी भुला नही पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!