पंच👊नामा…✍️… रुड़की
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
————————————
:कैंसर पीड़ित पत्नी को प्रेमी संग देख चढ़ा पति का पारा….
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। झगड़े के बाद पति ने गलत चाल-चलन का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा था, लेकिन प्रेमी मौका पाकर फरार हो गया। थाना परिसर में पति-पत्नी का विवाद काफी देर तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने लिखा पढ़ी कर पत्नी को उसके मायके वालों को सौप दिया।
पुलिस के मुताबिक रुड़की निवासी व्यक्ति की शादी करीब 12 साल पहले पंजाब निवासी महिला से हुई थी, वैवाहिक जीवन मे उनकी दो संतान भी है, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का लम्बे समय से किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है, और उसने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ भी पकड़ा है। जबकि पत्नी कैंसर की मरीज है। पति-पत्नी और “वो का विवाद कोतवाली पहुंचने पर दोनो पक्ष पुलिस के सामने भी उलझ गए। काफी देर बाद सहमति बनी और महिला को उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
—————————————-
:रिटायर्ड तहसील कर्मी को ठगा…
रूड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी से 90 हजार की ठगी कर ली, ठगी का शिकार हुए पीड़ित कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक रुड़की एसडीएम चौक पर तहसील का रिटायर्ड कमर्चारी कैलाश निवासी ग्राम झबरेडा 90 हजार रूपये लेकर अपने पुत्र को देने ऋषिकेश जाने के लिये बस की इंतेज़ार कर रहा था। इसी दौरान वहा दो युवक आये थे और कर्मी का हालचाल पूछते हुए कहा कि हम भी ऋषिकेश जा रहे है, इसके बाद उन्होंने कैलाश को अपनी बाइक पर बैठा लिया और थोडी दूर जाकर कैलाश को सम्मोहित कर उसकी जेब से 90 हजार रूपये की नगदी उडा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————-
रिक्शा चालक सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता…
रूड़की: सन्दिग्ध परिस्थितियों में ई-रिक्शा चालक लापता हो गया, चालक के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है, पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मौहल्ले का है, परिजनों के मुताबिक़ ई-रिक्शा चालक जावेद रुड़की से बहादराबाद पाइप लेकर गया था, तभी से वह लापता है। परिजनों ने उसकी तलाश भी की लेकिन कुछ पता नही चल पाया, थकहार कर परिजन रुड़की कोतवाली पहुँचे और लापता की गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस चालक की तलाश कर रही है।