अपराधदेहरादून

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम की डकैती में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार..

बंगाल में 30 करोड़ की डकैती में भी शामिल रहा है गांधी, खुलासे पर पश्चिम बंगाल पुलिस भी हुई देहरादून पुलिस की मुरीद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में पिछले दिनों दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

फाइल फोटो

टीम ने बिहार से लूट के मुख्य आरोपीय अभिषेक उर्फ अखिलेश उर्फ गांधी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक उर्फ गांधी रॉयगंज पश्चिम बंगाल में 30 करोड़ की डकैती में भी शामिल था।

फाइल फोटो

देहरादून पुलिस की कार्रवाई के बाद पश्चिम बंगाल में हुई डकैती का भी खुलासा हुआ है। जिस पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी बिहार पहुंच कर आरोपी से पूछताछ की और देहरादून पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है।
—————————————-

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

राजधानी के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए बिहार में मौजूद पुलिस टीमों ने राजेपुर थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर से घटना में शामिल एक मुख्य आरोपी अखिलेश उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह निवासी ग्राम बसंतपुर थाना बांझपट्टी जिला सीतामढ़ी बिहार, उम्र 24 वर्ष को एक स्कॉर्पियो वाहन सहित गिरफ्तार किया है।

काल्पनिक फोटो

उससे देहरादून में की गई घटना के बारे में पूछताछ की गई। अभिषेक ने रायगंज पश्चिम बंगाल में 13 अप्रैल 2023 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ कीमत की ज्वैलरी डकैती की घटना में भी अपनी अहम भूमिका होना बताया।

फाइल फोटो

जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस को गिरफ्तारी व रायगंज में हुई घटना की पूर्ण जानकारी व घटना में शामिल बदमाशों के संबंध में जानकारी दी गयी।

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस से इस बात की जानकारी मिलने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने तत्काल बिहार अभिषेक से पूछताछ की गईं।

फाइल फोटो

बताया कि अभिषेक को आज ट्रांजिट रिमांड के लिए बिहार में माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। रायगंज की घटना के अनावरण में महत्वपूर्ण सहयोग देने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने देहरादून पुलिस सराहना व धन्यवाद किया।

फाइल फोटो

—————————————-
“मिशन को “ऑपरेशन फाइव स्टार” नाम…..
पूरे प्रदेश को हिला कर रख देने वाले रिलायंस डकैती कांड को पुलिस ने ऑपरेशन फाइव स्टार नाम दिया है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ की अलग-अलग टीम बिहार समेत कई राज्यों में पिछले 15 दिन से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

फाइल फोटो

अहम सुराग हाथ लगने पर एसएसपी अजय सिंह ने भी वैशाली बिहार पहुंचकर टीमों का हौसला बढ़ाया और अपडेट लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य आरोपीय अभिषेक के साथ कई अन्य संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर गोपनीय स्थान पर पूछताछ की।

फाइल फोटो

टीमों ने बिहार में आधा दर्जन स्थानों (पटना, हाजीपुर, वैशाली, मोतिहारी,जहानाबाद, सीतामढ़ी, मुज्जफरपुर) पर एक साथ दबिश डाली। कलकत्ता और रांची में भी टीमों की देर रात से दबिश जारी है। घटना की फाइनेंशियल फंडिंग से जुड़े लोग भी रडार पर हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग और सदस्य आपस में टेलीग्राम, सिग्नल, वर्चुअल नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स से जुड़े थे।
—————————————-
“चार बदमाश हो चुके गिरफ्तार, 2 पर इनाम…..

काल्पनिक फोटो

घटना में शामिल बदमाशों को फंडिंग करने, घटना के लिए वाहन, हथियार व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपी अमृत कुमार और विशाल कुमार को बिहार से व सहायता करने वाले 01 अन्य आरोपी सुड्डू कुमार को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

फाइल फोटो

घटना में प्रकाश में आये प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा पर भी पुलिस ने 02-02 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।देहरादून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ/साइबर थाने का जबरदस्त कोऑर्डिनेशन, टेक्निकल एसिस्टेंस में बैक हैंड टीम उत्तराखंड साइबर और एसओजी दून के समन्वय से लगातार पुलिस टीमें विभिन्न राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!