हरिद्वार

6 साल से लापता युवक को पुलिस ने चंद घण्टों में परिजनों से मिलाया..

यूपी पुलिस से नहीं मिल पाई कोई मदद, हरिद्वार पुलिस फिर बनी मददगार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपनो से बिछुड़े लोगों को मिलाने में हरिद्वार पुलिस कारगर साबित हो रही है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गुम हुए लोगों को तलाश करने और परिजनों के सुपुर्द करने के अभियान को सफल बनाने में जुटी है।

फाइल फोटो

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के थाना सिडकुल पुलिस के पास पहुँचा तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 साल से लापता युवक को चंद घंटों में ही तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

फाइल फोटो

दरअसल करीब 6 साल पहले उत्तरप्रदेश के सीतापुर बिलौली बाजार से युवक अंकेश अपने घर से कंपनी में काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नही लौटा, अंकेश का फोन भी स्विच ऑफ हो गया, जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नही चल सका। गुमशुदा युवक की तलाश में परिजन हरिद्वार पहुँचा और किसी फैक्ट्री में काम करने की संभावना पर सिडकुल थाना पुलिस से संपर्क किया।

फाइल फोटो: सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी

थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम के साथ तमाम संभावित स्थानों पर युवक की तलाश की और आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक अंकेश को नवोदयनगर सिडकुल से सकुशल बरामद कर लिया। युवक को सही सलामत पाने पर परिजन भावुक हो उठे और नम आंखों से हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस टीम में एसओ मनोहर भंडारी, एसआई संजय चौहान व कांस्टेबल सुरेंद्र राणा शामिल रहे।
—————————————-
हरिद्वार: थाना सिडकुल पुलिस को 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक युवक और एक किशोरी सन्दिग्ध अवस्था मे घूम रही है। सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और दोनो से बातचीत कर थाने ले आए। पुलिस के मुताबिक गुड्डन पुत्र राहुल उम्र (17) आकांक्षा पुत्री सचिन उम्र (14) निवासी अतराड़ा ग्राम खरकोदा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश भटककर आगये थे, जिनसे पूछताछ करने के बाद परिजनों को सूचना दी और उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!