
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने देर रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ऑपरेशन मिशन मर्यादा संचालित करते हुए चार लोगों को धार्मिक व पर्यटक स्थल पर हुक्का गुदगुदाते हुए पकड़ लिया। सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वह ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करें इसके अलावा शांतिपूर्ण ढंग से नया साल मनाये। नशा कर वाहन आदि का संचालन ना करें। यदि कोई हुडदंग मचाते हुए मिलता है तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। वही कोटद्वार लैंसडाउन आदि क्षेत्रों में भी पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।