
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल थाने के हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने धरदबोचा, तस्कर स्कूटी से कच्ची शराब लेकर जा रहा था, जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने सिपाही के हाथ पर हमला करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन कुछ दूरी पर ठोकर लगने से वह गिर गया।

पुलिस टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया साथ उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, साथ ही स्कूटी को कब्जे में लेकर थाने में जमा करा दी। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान में सिडकुल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी को निर्देशित किया।

जिसके चलते थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर गणेश धर्म कांटे के पास एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह मुड़कर भागने लगा।

तभी कांस्टेबल अनिल कंडारी ने स्कूटी सवार को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने सिपाही के हाथ पर हमला करते हुए रावली महदूद की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन कुछ दूरी पर ही जाकर वह खुद गिर गया, जिसपर पुलिस टीम ने स्कूटी सवार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया गिरफ्तार तस्कर ललित उर्फ मांगा पुत्र गुलदास निवासी रविदास मंदिर रावली महदूद थाने का हिस्ट्रीशीटर है, तस्कर के खिलाफ पूर्व में आबकारी अधिनियम के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप चौहान, उपनिरीक्षक राजाराम डोबाल, हेडकॉस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।