(पिरान कलियर:-उर्स स्पेशल-11)
छोटी रोशनी पर जगमगाई दरगाह, बारिश ने किरकिरा किया मज़ा..
पिरान कलियर: सूफीज्म का बड़ा मरकज़ दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स पूरे शबाब पर है आज पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी रह. की छोटी रोशनी मनाई जाएगी। जिसमें सज्जादानशीन की सरपरस्ती में किरात शरीफ की जाएगी।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 753 वा सालाना उर्स पूरे शबाब पर पहुँच चुका है, आज उर्स की छोटी रोशनी है जो पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी रह. की मनाई जाती है, कल यानी मंगलवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बड़ी रोशनी मनाई जाएगी। आज से रिवायती रसुमात दरगाह के सज्जादानशीन शाह अली मंजर एजाज कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में अदा की जाएगी।
सज्जादानशीन शाह अली मंजर एजाज साबरी ने बताया कि उर्स की रसुमात में शामिल होने दूर दराज से अकीदतमंद आते है और दरबार शरीफ में हाजरी पेश कर फैजियाब होते है। उन्होंने बताया छोटी रोशनी पर तिलावते कलाम पाक और बाद नमाजे ईशा किरात शरीफ का कार्यक्रम होगा, जिसके बाद सज्जादानशीन की कोठी पर महफ़िल-ए-शमा होगी जिसमें कव्वाल सूफ़ियाना कलाम पेश करेंगे, उसके बाद दुआएं खैर की जाएगी।
—————————————-
रस्मों को सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाती है ये टीम….
उर्स में अदा की जाने वाली रस्मो में शाह यावर मियां, शाह सुहैल मियां, हाफिज अब्दुल वाहिद, ख़ादिम मोअज्जम अब्दुलसलाम, ख़ादिम मुनव्वर अली साबरी, राजू फरीदी, अनवर जमाल काजमी, गुलशाद सिद्दीकी, हाजी शादाब कुरैशी, मौ. चांद साबरी, नोमी मियां, गाजी मियां आदि ख़ादिम अहम भूमिका निभाते है।
—————————————-
दिनभर होती रही रिमझिम बारिश, जायरीनों की संख्या में कमी……
साबिर पाक के उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेशों से जायरीन कलियर पहुँचते है लेकिन इस बार कोविड काल और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जायरीनों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई। छोटी रोशनी के दिन दिनभर हुई रिमझिम बारिश के कारण भी जायरीनों की संख्या काफी कम रही।