पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिलने के बाद लोकसभा क्षेत्र में पहली एंट्री में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी धाक छोड़ी है। नारसन बॉर्डर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से त्रिवेंद्र सिंह रावत का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद बॉर्डर से रोड़ शो शुरू हुआ जिसमें 6 सौ से अधिक वाहनों की लंबी कतार नजर आई, रोड़ शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर त्रिवेंद्र रावत गद गद हो गए।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव में क़िस्मत आजमाने वाले उम्मीदवार भी अपनी-अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली से लौटने पर नारसन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं समेत रावत के समर्थन भारी संख्या में नारसन बॉर्डर पर इकठ्ठा हुए और चुनाव का पहला रोड़’शो निकाला गया।
टिकट मिलने के बाद रावत की पहली एंट्री ने खूब दम दिखाया, रोड़ शो में 6 सौ से अधिक वाहनों की लंबी कतार और भारी जनसैलाब ने विरोधी खेमों में खलबली मचा दी। इस दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर के पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी, भाजपा जिलाध्यक्ष व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।