देश के लिए शहीद हुए उत्तराखंड के पांच सपूत, मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि..
शहीदों के पार्थिव शरीर देखकर छलक उठी हर किसी की आंख, जय हिंद के नारों से गूंज उठा आसमान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: जम्मू कश्मीर के कठुआ में बीते दिन हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए। मंगलवार को जवानों के पार्थिव शरीर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया, इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पांचों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर पूरे राज्य की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वीर सपूतों के बलिदान को याद कर सीएम धामी भावुक हो गए। वही पूरा देश उन्हें नम आंखों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है।बीते दिन 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों के कायराना हमले में पांचों जवान शहीद हुए हैं। कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में पांच जवान शहीद हुए और कई घायल भी हो गए थे।
—————————————-
उत्तराखंड के पांच ‘लाल’ शहीद……इस आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हुए हैं।
—————————————-
व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान: सीएम धामी……सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आतंकी हमले और जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबांकुरों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
उन्होंने कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।
—————————————-
श्रद्धांजलि देने वालो में….सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक ब्रजभूषण गैरोला, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी सोनिका, मेजर जनरल आर. प्रेम राज, ब्रिगेडियर संजोग नेगी, कर्नल साकेत उनियाल व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।