
पंच👊नामा-ब्यूरो
नानकमत्ता (उधमसिंहनगर): नकली सोने का घड़ा दिखाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल एक बीएएमएस डॉक्टर, वन विभाग का संविदा कर्मी और पेशेवर सुनार ने मिलकर साजिश रची थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 35 हजार रुपये नकद और ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं।इस पूरे मामले का खुलासा मुरादाबाद निवासी एक व्यापारी की शिकायत पर हुआ, जो नानकमत्ता आकर ठगी का शिकार हुआ था। व्यापारी ने आरोप लगाया कि उसके किरायेदार रमेश चंद्र उर्फ मुन्ना सरदार और उसके साथियों ने उसे झांसे में लेकर नकली सोना बेचने के नाम पर घर बुलाया और फिर नकदी से भरा बैग लूट लिया।
इस तरह दिया गया था वारदात को अंजाम…. प्रभावित व्यापारी अमित रस्तोगी ने बताया कि आरोपी मुन्ना सरदार उसके किरायेदार थे और उन्होंने दावा किया कि नानकमत्ता के पास सात घड़े सोना मिला है, जिसे सुनार से चेक कराया गया है और वह शुद्ध है। जब पीड़ित ने पैसे का इंतजाम कर लिया तो आरोपी उसे कैथुलिया गांव ले गए, जहां एक अन्य व्यक्ति ने खुद को ‘राजू सरदार’ बताया। अंधेरा होते ही दो वर्दीधारी लोग वहां पहुंचे और व्यापारी के हाथ से बैग छीनने लगे। विरोध करने पर धमकी दी गई कि जान से मारकर यहीं दफना देंगे। व्यापारी डर गया और आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए।
राजू सरदार बना गिरोह का मास्टरमाइंड….. गिरफ्तार अभियुक्त हरजिन्दर सिंह उर्फ राजू (निवासी कैथुलिया, नानकमत्ता) ने पूछताछ में बताया कि वह 10–12 लोगों के गैंग के साथ मिलकर इस तरह की ठगी करता है। राजस्थान के कोटा में उसने यह ठगी का तरीका सीखा था। गिरोह में महिलाएं भी शामिल होती हैं, जो सोने की जांच कराकर विश्वास दिलाती हैं। फिर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया जाता है।
साथी डॉक्टर और नकली वर्दीधारी भी शामिल…. दूसरा अभियुक्त सर्वेश अग्रवाल (निवासी मुरादाबाद) पेशे से बीएएमएस डॉक्टर है। उसने ही पीड़ित व्यापारी को गिरोह से मिलवाया था। तीसरा अभियुक्त करनैल सिंह (निवासी हरैया, नानकमत्ता) वन विभाग में संविदा कर्मी है, जिसने उस दिन वन विभाग की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम दिया।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी…. पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण….
हरजिन्दर सिंह उर्फ राजू, पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी कैथुलिया, थाना नानकमत्ता, उम्र 51 वर्ष
सर्वेश अग्रवाल, पुत्र स्व. कैलाश चंद्र, निवासी बुद्ध बाजार, मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 50 वर्ष
करनैल सिंह, पुत्र सुंदर सिंह, निवासी हरैया, थाना नानकमत्ता, उम्र 52 वर्ष
बरामद सामग्री….
कुल ₹35,000/- नगद
पैसे दोगुने करने के उपकरण
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी….
उ.नि. राजेन्द्र पंत
उ.नि. कीर्ति भट्ट
उ.नि. संजय कुमार
उ.नि. मनोज जोशी
अपर उ.नि. कृपाल सिंह
हे.का. नवनीत कुमार
का. नवीन जोशी
का. शुभम सैनी
का. धनराज