पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पांच राउंड कंप्लीट होने के बाद काजी निजामुद्दीन मजबूत स्थिति में जीत की तरफ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। अभी तक काजी निजामुद्दीन को 21 50 वोट मिले हैं।
जबकि उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी 13765 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं भाजपा के करतार सिंह भडाना महज 9486 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस प्रकार काजी निजामुद्दीन भाजपा के भढ़ाना से करीब 11.5 वोट से आगे चल रहे हैं और भढ़ाना अब काफी पीछे छूट चुके हैं।
जिस तरह से मतगणना के रुझान आ रहे हैं, भढ़ाना के लिए चुनाव में जान अड़ाने वाले हरिद्वार जिले के भाजपा नेताओं की धड़कनें बढ़ रही हैं। हालांकि अगले तीन राउंड के बाद तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।
हर चुनाव में तीसरे नंबर पर रही है भाजपा…..
मंगलौर से हार जीत का मुकाबला हमेशा कांग्रेस और बसपा में ही होता रहा है। भाजपा यहां पर हमेशा से तीसरे और चौथे नंबर की लड़ाई में रही है। इस बार सरकार के साथ-साथ पूरा संगठन करतार सिंह भडाना को जीतने के लिए लगा हुआ था।
जहां तक की कांग्रेस की ओर से बूथ कैप्चरिंग, सत्ता बल इस्तेमाल करने और पुलिस प्रशासन पर दमन-उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। लेकिन अब जब मतगणना आधी हो चुकी है, कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि इस सीट पर इस बार भी पुरानी कहानी ही दोहराई जाएगी।